लवन पुलिस की लगातार कार्यवाही कोचियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

लवन /आलोक मिश्रा
थाना लवन

अवैध शराब के विरुद्ध लवन पुलिस की लगातार कार्यवाही कोचियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
आरोपी से कुल 06 लीटर महुआ शराब कीमत 1250/- को किया गया जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
. 3 जुवाड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही आरोपीयों से 5 मोटर सायकिल, नगदी रकम 3500 रुपये व 52 पत्ती तास जप्त किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है । जिसके पालन में अति0पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव एवं अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 04/10/23 व 05/10/23 को विशेष अभियान चलाकर ग्राम बरदा में 01 शराब कोचिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी परमेश्वर खूंटे पिता हुसैन खुटे ग्राम जुड़ा हाल मुकाम बरदा के कब्जे से 06 लीटर कीमती 1200/- बरामद कर जप्त किया गया है एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आज दिनांक 05/10/23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एवं दिनांक 04/10/2023 को ग्राम चंगोरी बूरहा खार में रेड कार्यवाही कर 52 तास पत्ती से जुआ खेलते पाये जाने पर 03 जुवाड़ियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, आरोपीयों के कब्जे से 5 मोटर सायकिल, नगदी रकम 3500 रुपये व 52 पत्ती तास जप्त किया गया

नाम जुआडियान –

  1. हेम कुमार आदित्य पिता घासीराम आदित्य उम्र 45 साल ग्राम कमरीद थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चापा
  2. अनिल कुमार यादव पिता लकमी प्रसाद उम्र 34 साल ग्राम मरदा थाना लवन
  3. मिठाई लाल केंवट पिता बगच राम केंवट ग्राम चंगोरी
    अवैध शराब ,जुआ के विरुद्ध लवन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है,

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मुकेश दिवान, रामकृष्ण पटेल एवं आरक्षक केशव भट्ट, महेश भारती, बहुर कुमार, गुमान जयसवाल, दिनेश साहू, शिवा चतुर्वेदी रहे .