लवन /आलोक मिश्रा

लवन थाना क्षेत्र के तेज तरार युवा थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लवन थाना क्षेत्र में अपराधियों के ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पूर्व में अपनी आदत से मजबूर शराब माफियाओं जो क्षेत्र में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री करते नजर आते थे । थाना प्रभारी प्रभारी केसर पराग बंजारा के लवन थाना में आते ही हो रही सीधी कार्यवाही के डर से अपने-अपने बिलों में दुबकते नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही कार्यवाही और बेहतर टीम वर्क के चलते अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज एक ही समय पर तीन अलग-अलग जगह पर लवन पुलिस के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई और क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया पुलिस की सीधी कार्यवाही से क्षेत्र में हर किस्म के माफियाओं में हड़कंप मच गया है ।
थाना लवन
1- अवैध शराब बिक्री करते 01 कोचिया के विरुद्ध लवन पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही भेजा गया जेल
2- आरोपी से 45 पाव देशी प्लेन शराब जुमला 8.1 लीटर कीमत 3600/- को किया गया जप्त
नाम आरोपी-
अप. क्र. 291/23 धारा 34(2) आब. एक्ट

  1. ननकी भारद्वाज भारद्वाज उर्फ परस पिता राजकुमार उम्र 33 साल ग्राम ढनढनी थाना लवन

1- अवैध शराब बिक्री करते कोचिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही भेजा गया जेल
2- *आरोपी से कुल 7 लीटर महुआ शराब कीमत 1400/- को किया गया जप्त
लवन में रेड कार्यवाही कर आरोपी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी निवासी लवन के कब्जे से प्लास्टिक के जर्किन व बोतल में रखे कुल 7 लीटर कीमती ₹1400 महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर मान. न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । शराब के अवैध कोचियों के विरुद्ध लवन पुलिस की कार्रवाई ।

नाम आरोपी-
अप. क्र. 292/23 धारा 34(2) आब. एक्ट

  1. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी उर्फ बुगल्ली पिता स्वर्गीय रघुनाथ चतुर्वेदी उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 लवन थाना लवन

1- ग्राम अमलकुंडा में अवैध शराब बिक्री करते 01 कोचिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही भेजा गया जेल
2- आरोपी से कुल 8 लीटर महुआ शराब कीमत 1600/- को किया गया जप्त

शराब के अवैध कोचियों के विरुद्ध लवन पुलिस की कार्रवाई ।
नाम आरोपी-
अप. क्र. 295/23 धारा 34(2) आब. एक्ट

  1. अजय निषाद पिता चंद्रशेखर निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम अमलकुंडा थाना लवन ।