बलौदा बाजार पुलिस अधिकारी के पुत्र द्वारा नेशनल में 200 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक


बलौदा बाजार/आलोक मिश्रा

बलौदा बाजार पुलिस अधिकारी के पुत्र द्वारा नेशनल में 200 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
धावक पुत्र द्वारा किया गया माता पिता एवं पुलिस विभाग को गौरवांन्वित

अनिमेश कुजुर पिता अमृत कुजुर ने सिनियर ओपन नेशनल में 200 मीटर दौड़ में 20.74 सेकेड का समय लेते हुए अपने मीट रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके पूर्व अनिमेश कुजुर अलग अलग जगहों में भाग लेते हुए पांच मेडल जीत चुका है। कक्षा छठवी से बारहवी तक सैनिक स्कुल अंबिकापुर में पढाई किया है। वही से खेल प्रति रूचि बढ़ने लगा। पहली बार में 100 मीटर दौड गोवाहाटी असम में भाग लिया था और छत्तीसगढ़ का पहला खिलाडी जो फाईनल में पहुचा था। वर्तमान समय में रिलायंस कम्पनी के अंतर्गत भुवनेश्वर ओडिसा में आभ्यासरत् है । इसके पिता श्री अमृत कुजुर पुलिस विभाग में जिला बलौदाबाजार में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर एवं माता श्रीमति रीना कुजुर निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। छोटा भाई अनिकेत कुजुर स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् है । परिवार एवं रिस्तेदारों से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।