लवन/आलोक मिश्रा
थाना लवन पुलिस द्वारा सिरसोला तालाब पार लवन में जुआ खेलने वाले 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से ₹50,320 नगदी एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है, जिसके पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 20/10/2023 को सिरसोला तालाब पार लवन में आरोपियों द्वारा जुआ खिलने के सूचना पर टीम भेज कर दबिश दिया गया एवं रेड कार्यवाही कर 05 आरोपी व फड़ एवं पास से ₹50,320 एवं 52 पत्ती तास के कब्जे बरामद कर जप्त किया गया एवं धारा 13 जुआ एक्ट, छ. ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी-
अपराध क्र. 311/23 धारा 13 जुआ एक्ट, छ. ग जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा 3(2)
- सुनाराम पटेल पिता तिहारु उम्र 35 साकिन अमलीडीह थाना पचपेड़ही जिला बिलासपुर
02.कामता प्रसाद पिता परदेशी धुरू साकिन दगोरी थाना बिल्हा
03.लक्ष्मण भारद्वाज पिता आनंद उम्र 34 साल साकिन दगोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर - राधेश्याम रात्रे पिता पुनीत राम रात्रे उम्र 44 साकिन लवन
- आदित्य टंडन पिता किशोर कुमार उम्र 22 साल साकिन घटचौरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
कार्यवाही में प्र.आर. धनंजय यादव , आर. केशव भट्ट, राजेन्द साहू , बहुर सिंह का विशेष योगदान रहा.