आलोक मिश्रा स्टेट हेड
कलेक्टर से ध्रुव समाज क़े पदाधिकारियों ने की मुलाक़ात
रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह क़े लिए दिया न्योता
बलौदाबाजार /जिले क़े ध्रुव समाज क़े पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी से शुक्रवार को सौजन्य मुलाक़ात क़ी। उन्होंने 30 जून 2024 को भाटापारा मण्डी परिसर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय क़े मुख्य आतिथ्य में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह क़े लिए कलेक्टर सोनी को आमंत्रित किया।
समाज क़े पदाधिकारियों ने बताया कि समाज शांति प्रिय एवं भाईचारे का पक्षधर रहा है तथा हमेशा शासन – प्रशासन का पूरा सहयोग करते रहा है। उन्होंने बताया कि रानी दुर्गावती बलिदान दिवस में आदिवासी सांस्कृतिक भवन का लौकार्पण, समाज क़े प्रतिभावान युवाओं एवं अन्य विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर सोनी ने कहा कि प्रशासन सभी वर्ग क़े लोगों का समान रूप से उनके हित में कार्य करने क़े लिए प्रतिबद्ध है। कोई सुझाव या समस्या हो तो जरूर बताएं। समस्याओ क़े निराकरण क़े लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बंशी लाल नेताम,श्दौलत कुंजाम, अमृत कुमार ध्रुव, कृपा राम ध्रुव सहित अन्य सामजिकजन उपस्थित थे।