स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को मिल रही है बेहतर शिक्षा – विधायक संदीप साहू

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को मिल रही है बेहतर शिक्षा – विधायक संदीप साहू

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रारम्भ किया था इस विद्यालय से बढ़कर आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाए हैं। आज स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल रहा है। उक्त बातें कसडोल विधायक संदीप साहू ने कसडोल विकासखंड के ग्राम सेल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मे विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पश्चात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया विधायक संदीप ने नव प्रवेशी बच्चों को एवं कसडोल आत्मानंद विद्यालय से 12 वी एवं 10 वी मे मेरिट लिस्ट मे आने वाले बच्चों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तके भेंट की और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया साथ ही शाला मे प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया

चर्चा के दौरान विधायक संदीप साहू ने बताया की कसडोल विकासखण्ड में शिक्षक विहीन और एकल शिकक्षीय स्कूल की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा लगातर किया गया है, साथ कुछ स्कूलों को मरम्मत के नाम पर छत को तोड़ दिया गया उसकी भी शिकायते आई है, इन्ही सभी समस्याओं को लेकर ज़िले के नए कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर अवगत कराऊंगा।बहुत जल्द इन समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए बोलूंगा कसडोल विधानसभा के कोई भी स्कूली बच्चो को पढ़ाई लिखाई करने एवं स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े।

कार्यक्रम में कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू एवं जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा भी उपस्थित थे। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन साहू, पार्षद प्रतिनिधि निरेन्द्र क्षत्रिय, भावेश यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव, संस्था के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र देवांगन, पूर्व प्राचार्य रोहित साहू एवं समस्त स्कूल के संकुल प्रभारी, संस्था के समस्त शिक्षक गण ,छात्र छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित रहे।