आलोक मिश्रा स्टेट हेड
‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘अभियान अंतर्गत 12 जुलाई को ‘‘एक पेड़ मां के नाम पर‘ किया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण
बलौदाबाजार,कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘अभियान अंतर्गत आज 12 जुलाई 2024 को जिला बलौदाबाजार- भाटापारा में संचालित 1587 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ‘‘एक पेड़ मां के नाम पर‘‘ वृक्षारोपण किया जायेगा।
जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रहेगी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं हितग्राहियों को जलसंरक्षण विषय अंतर्गत , जल का महत्व, साफ और सुरक्षित जल का उपयोग, जल संरक्षण के सही उपाय, जल स्त्रोंतों के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता,पौधारोपण स ेजल संरक्षण आदि बिंदुओं पर जागरूक किया जायेगा, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय अंतर्गत बालिका शिक्षण, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जावेगा तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी जतन योजना के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के अंत में जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ भी दिलाया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टिकवेंद्र जाटवार ने दी है।
इस तरह के विज्ञापन के लिए संपर्क करे ।
9826750150