भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को बयान दर्ज कराने आना पडा बलौदा बाजार, पुलिस ने 100 से ज्यादा किए सवाल

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदा बाजार में घटित आगजनी और हिंसा मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी करने के बाद आज विधायक यादव अपना बयान दर्ज कराने बलौदा बाजार के कोतवाली थाना पहुंचे। विधायक ने बलौदा बाजार में हुई आगजनी के मामले में अपनी भूमिका को लेकर पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया है। बलौदा बाजार पुलिस ने विधायक से हिंसा और आगजनी मामले को लेकर 100 से ज्यादा सवाल पूछे जिस पर भिलाई विधायक ने अपना जवाब दिया है। वही मीडिया से बातचीत में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे बलोदा बाजार पुलिस द्वारा तीन बार नोटिस भेजा गया था। जिसमें पहले नोटिस में मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली गया था इसलिए नहीं आया।

दूसरी बार के नोटिस के बाद पुलिस के द्वारा लीपा पोती करने के मामले में जानकारी मिलने के बाद मैंने हाईकोर्ट में शरण लिया। लेकिन तीसरी बार मैंने नोटिस को सोशल मीडिया के द्वारा देखा और मैंने बताया भी था कि मैं पारिवारिक कार्य से बाहर हूं विधायक ने बताया मैं 13 मई को ही टिकट कराया था। मैं पारिवारिक कार्य से बाहर था मैंने देखा की बलोदा बाजार के पुलिस द्वारा मेरे घर आकर घर के सामने नोटिस चस्पा कर रहे थे । जिससे व्यथित होकर आज मैं विधानसभा जाने के बाद यहां बलौदा बाजार बयान देने उपस्थित हुआ हूं । मेरा सोचना है बलौदा बाजार पुलिस अगर मेरे पीछे पढ़ने की जगह सही लोगों के पीछे पड़ती तो आज नतीजा कुछ और होता। विधायक देवेंद्र यादव ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि आगजनी मामले में शामिल नहीं रहने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही कर रही है । 10 जून की घटना में मैं बिलासपुर संसदीय चुनाव निपट कर समर्थन में पहुंचा था पर मैं कुछ ही समय रुका था मैं पुलिस को खुद ही नोटिस कराया की मैं धरना प्रदर्शन में उपस्थित था ।

लेकिन कुछ समय रहने के बाद मैं चला गया था जिसने भी तोड़फोड़ आगजनी और हिंसा किया है निश्चित तौर पर वे दोषी है । जो भावनाओं के साथ शामिल हुए थे उनके साथ कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। विधायक यादव ने कहा की युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे के परिवार को कहा गया कि विधायक देवेंद्र यादव का नाम ले तो उसकी गिरफ्तारी शून्य हो जाएगी मुझे इस विषय में बंजारे के परिजनों ने बताया जो की इस तरह से मुझे फसाने का काम सरकार या उनके इशारों पर पुलिस कर रही है ।अपने आरोप में विधायक विधायक ने कहा की सरकार के सूचना तंत्र के कमजोर होने के कारण इतनी बड़ी आगजनी की घटना घटित हुई अपनी कमजोरी छुपाने के लिए लोगों को टारगेट कर गिरफ्तार किया जा रहा है।
वही विधायक से पूछताछ के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस की विवेचना जारी है विधायक द्वारा सवाल के जवाब में वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष बयान को रखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।