रायपुर में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि ..

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि सुमन अर्पित,यह कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि तथा भारत का विजय भारतीय सेना के बलिदान को
उनको याद कर इस कार्यक्रम को मनाया गया जिसमें भारत के 18000 की ऊंचाई पर्वत पर10 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इस कारगिल युद्ध को लड़ा गया कारगिल युद्ध लगभग दो महीने तक चला उसके बाद हम 26 जुलाई 1999को हमारे वीर शहीदों ने अपने बलिदान देकर इस युद्ध पर विजय प्राप्त कीया कारगिल विजय दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी हम सभी राष्ट्र भक्त मिलकर के यह कार्यक्रम में अपने वीर शहीदों एवं हमारे भारत के सैनिकों को याद कर जनमानस में अपने भारत के प्रति प्रेम सद्भावना भक्ति का प्रादुर्भाव किया गया कार्यक्रम के आयोजन राष्ट्रीय सैनिक संस्था जो की पूर्व सैनिक एवं देशभक्तों की संस्था है।

इस संगठन का उद्देश्य- भारत माता की सेवा एवं राष्ट्रभक्तों को प्रेरणा आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण तथा प्रत्येक संस्थानों पर राष्ट्रभक्त पूर्व सैनिकों की नियुक्ति राष्ट्र से करप्शन मिटाना सभी स्कूलों में युवा छात्रों को सैनिक की ट्रेनिंग देना तथा राष्ट्रभक्ति देशभक्ति के प्रति प्रतेक भारतीय को जागरूक करना।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष पंडित आरके तिवारी एवं युवा विन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित हिमांशु मिश्रा
उपस्थित रहे

पंडित राजू पांडे, दीपक साहू
अभिषेक तिवारी, कान्हा तिवारी, पप्पू पाल, भरत, वेद प्रकाश वर्मा ,गुप्ता ,सोनल तिवारी ,प्रभु दयाल तिवारी, प्रीतम साहू, प्रकाश नारायण शुक्ला सचिन ,उपस्थित रहे और यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न किया गया और हम यही सबसे विनम्र निवेदन करते हैं कि अपने भारत के वीर सपूतों को याद करते हुए इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष आप सभी आयोजित करें।