आलोक मिश्रा स्टेट हेड
कवर्धा
शासन की नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली ने किया आत्म समर्पण।
छत्तीसगढ़ राज्य में 5 लाख रुपये व मध्यप्रदेश में 3 लाख रुपये व महाराष्ट्र में 5 लाख रुपये का इनाम था घोषित।
महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कुल 19 अपराध थे दर्ज।
छत्तीसगढ़ के केसीजी जिला में महिला नक्सली के खिलाफ 3 अपराध थे दर्ज।
छत्तीसगढ़ शदन के उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति के तहत कवर्धा में विश्वास ,विकास एवं सुरक्षा की भावना को लेकर किया जा रहा प्रचार प्रसार।
माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का किया जा रहा लगातार प्रयास।
कलेक्टर जनमेजय महोबे व पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25 हजार का महिला नक्सली को दिया गया शासन की ओर से इनाम।