आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदा बाजार राजस्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने हरेली त्योहार की बधाई देते हुए संकरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास के हितग्राही को कराया गृह प्रवेश
आंगन में लगाया कटहल और अमरुद के पौधे
अमृत सरोवर में मछली पालन की शुरुआत की
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने रविवार को हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सकरी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहीयो के नवनिर्मित आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुंदर मकान बनाने पर हितग्राहियों एवं उसके परिवार को शुभकामनायें दी। उन्होंने नवनिर्मित मकान के आंगन में कटहल और अमरुद के पेड़ लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव सनम जांगड़े,कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल उपस्थित थे।