आलोक मिश्रा स्टेट हेड
किसानों के उत्पादन एवं आय को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य- कलेक्टर
बलौदाबाजार,/आत्मा योजनांतर्गत कृषि एवं संबंध विभागों के संयुक्त तत्वाधान में भाटापारा स्थित दाऊ कल्याण सिंह शास. कृषि महाविद्यालय में आज जिले में पहली बार चयनित प्रगतिशील किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यशाला कलेक्टर दीपक सोनी शामिल होकर किसानों का उत्साहवर्धन किया उन्होनें कहा कि हम चरण बध्द तरीके किसानों के बेहतरी के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे है ताकि किसानों के उत्पादकता के साथ ही उनके आय में वृध्दि हो सके। किसानों को उन्नत कृषि एवं नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से वन-टू-वन होकर चर्चा किए.मछलीपालन करने वाले किसान छन्नूलाल धीवर ने मछली उत्पादन संबंधित हो रहे फायदें एवं चुनौतीयों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। इसी तरह पशुधन विभाग के हितग्राही सुरेश दुबे, बिरेन्द्र अग्रवाल एवं अन्य किसानों ने से पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन अनुभव साझा किए।
साथ ही उद्यानिकी कार्य करने वाले कृषक राजकुमार एवं रामनारायण साहू से ड्रीप, मल्चिंग एवं उद्यानिकी फसलों से हो रहे फायदें में गिनाया। साथ ही उनके शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान कलेक्टर कृषि विभाग के अधिकारियों को जैविक खेती प्रमाणीकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए है। उक्त कार्यशाला में कृषि विभाग, उद्यान विभाग,पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर विभाग में वर्तमान में चल रही योजनाओं से जारी प्रदान गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र,भाटापारा में पदस्थ श्रीमती दीपमाला किण्डो (विषय वस्तु विशेषज्ञ) पौध रोग विशेषज्ञ द्वारा धान एवं अरहर फसल में लगने वाले प्रमुख रोग कीट की जानकारी एवं उसका निदान बताया गया। इसी कड़ी में सागर आनंद पाण्डे विषय वस्तु विशेषज्ञ कीट विज्ञान द्वारा धान में लगने वाले प्रमुख कीटों की जानकारी प्रदान की गई एवं उसके बचाव के उपाय बताये गए. ।
इस मौके पर भाटापारा एसडीएम नितीन तिवारी,उपसंचालक कृषि दीपक नायक, उपसंचालक पशुधन विभाग डॉ नरेन्द्र सिंह, सहा संचालक मत्स्य ब्ही के वर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ.एच.एल.सोनबोईर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ अंगद सिंह राजपूत,सहा.भूमि संरक्षण अधिकारी एन. के.भारद्वाज,तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी,अनु.अधि.कृषि जयइंद्र कंवर,अवधेश उपाध्याय बड़ी संख्या जिले के कृषक गण शामिल हुए।
जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं