आलोक मिश्रा स्टेट हेड
लवन पुलिस द्वारा ग्राम ढाबाडीह मोड मेन रोड में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु मोटर साइकिल से परिवहन करने वाले 1 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार आरोपी से कुल 8.64 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 6240 रू. एवं एक मो. सा. किमती 60000/- किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले अवैध शराब, जुआ व सट्टा के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, अतिरिक्त पुलिस अभिषेक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार श्रीमति निधि नाग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18/08/2024 को थाना लवन से पुलिस की टीम द्वारा ग्राम ढाबाडीह मोड मेन रोड में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले 1 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से कुल 48 पाव जुमला 8.64 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 6240 रू. एवं पुरानी इस्तेमाली मो० सा० एसपी साईन सोल्ड काला रंग का किमती 60000 रू. जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना लवन में अप.क. 353/24 धारा 34(2) आब० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है। आरोपी का
नाम-आरोपी
1.कृष्णा वर्मा पिता धीरिज वर्मा उम्र 21 साल सा० खैदा थाना लवन