आलोक मिश्रा स्टेट हेड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त यानी आज छत्तीसगढ़ आएंगे, जो 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ मे रहकर समीक्षा करेंगे। शाह रायपुर में नक्सल मोर्चे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक लेंगे, जिसमें 7 पड़ोसी राज्यों के DGP और मुख्य सचिव शामिल होंगे। शाह राजनीतिक मामलों को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों से भी मंथन कर सकते हैं। शाह राजधानी रायपुर में कई अहम बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन और आसपास के राज्यों की स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी। इसके लिए मुख्य सचिव और DGP रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो प्रेजेंटेशन देंगे। प्रेजेंटेशन के जरिए नक्सल हमलों में हुई जनहानि, जवानों पर हमले और मारे गए नक्सलियों का डेटा पेश किया जाएगा। बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के DGP, मुख्य सचिव के साथ BSF, CRPF और ITBP के अफसर शामिल होंगे। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह का यह 4 महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरे के दौरान साय सरकार की योजना नियद नेल्लानार को लेकर भी जानकारी लेंगे। इससे जुड़ी बैठक में डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे।
शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- 23 अगस्त को रात 10:10 मिनट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- एयरपोर्ट से रात्रि विश्राम के लिए नवा रायपुर स्थित होटल रवाना होंगे।
- 24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से चंपारण जाएंगे।
- सुबह 10:50 से 11:10 तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे।
- रायपुर में दोपहर 12 बजे से लेकर 1:30 तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेंगे।
- दोपहर 2 बजे से लेकर 3 तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे।
- दोपहर 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से मुलाकात करेंगे।
- दोपहर 4:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डेवलपमेंट कार्यों का रिव्यू करेंगे।
- रात 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से 121 चर्चा करेंगे।
- 25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन और नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे।
- दोपहर 2 से 3:30 तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे।
- केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 3:50 मिनट पर रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।