भाटापारा TI परिवेश तिवारी के नेतृत्व में शहर थाना पुलिस ने सोना चोरी के बड़े गिरोह को किया गिरफ्तार.

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

भाटापारा शहर थाना के प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में शहर थाना पुलिस ने सोना चोरी के बड़े गिरोह को किया गिरफ्तार। जिसमें एक आदतन चोरी का आरोपी है।जिसके खिलाफ आस पास के 4 जिलों में चोरी के मामले दर्ज है

– टेउराम कालोनी में हुए चोरी के मामले में शामिल नाबालिक सहित 3 गिरफ्तार..चोरी के जेवर को बैंक में रख लिया था 5 लाख से अधिक का लोन।– भाटापारा शहर थाना अंतर्गत टेउराम कालोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवर की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई थी।जिसमे शामिल एक आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया था।

जिसने पूछताछ में बिलासपुर के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।मामले में शामिल एक नाबालिक को पकड़कर पूछने पर उसने बताया की चोरी के 14 तोला सोना को अपनी माँ के नाम से अपने साथी के साथ मिलकर बिलासपुर के एक बैंक से 5 लाख का गोल्ड लोन लिया।लोन की राशि मे से लगभग 2 लाख 50 हजार आरोपी ने अपने मौज मस्ती में खर्च करना बताया।

वहीं नाबालिक आरोपी आदतन चोरी का आरोपी है।जिसके खिलाफ आस पास के 4 जिलों में चोरी के मामले दर्ज है।फ़िलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के साथ उसकी माँ व लोन दिलाने में मदद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चोरी किये गए 14 तोला सोने के जेवर व लोन लिए राशि मे से ढाई लाख को जप्त किया है ।