आलोक मिश्रा स्टेट हेड
शिक्षक अपने अनुभव, ज्ञान और संस्कार से बच्चो का भविष्य गढ़ते है – इन्द्र साव
शिक्षक समाज का दर्पण – जीवन जीने की कला सीखाते है
भाटापारा – विधायक इन्द्र साव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय गायत्री मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।
अपने अनुभव से, ज्ञान से और विचार को छात्रों में पिरोकर उनका जीवन आगे की ओर अग्रसर करता है। गुरु कोई सामान्य प्राणी नही है वो हमेशा अपने शिष्य को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है।हमें उनके द्वारा बताये गये ज्ञान और संस्कार को संजोकर अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए, जो देश जितना शिक्षित होता है, वह देश उतना ही शक्तिशाली और विकसित होता है
जिसका पूरा श्रेय हमारे गुरूजनो को जाता है।
इसके पूर्व सर्वपल्ली राधा कृष्णन और सरस्वती माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को राज कुमार शर्मा शिवलाल यादव, बाबूलाल साव, वीणा साहू, ललित सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन भंवरसिंह साहू, ने किया एवं पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा द्वारा अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईश्वर सिंह ठाकुर, नानू सोनी, वैभव केशरवानी, सत्यजीत शेण्डे, जीत नारायण साव सहित शिक्षक गण एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहें।