आलोक मिश्रा स्टेट हेड
– छरछेद हत्या कांड को लेकर आज निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष व कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद पीड़ितों से मिलने छरछेद पहुचे । उन्होंने कहा कि सरकार निरंकुश को गयी है अभी तक शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार से मिलने तक नही आया,,,मैं सीबीआई जांच की मांग करता हु ।
आपको बतादे कि छरछेद गांव में चार लोगों की नृशंस हत्या कर दिया गया था जिसमे एक अपचारी बालिका सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों द्वारा ग्राम छरछेद में दो महिला, एक पुरुष एवं एक 11 माह के बालक की हत्या कर दी गयी थी।
जादू टोना करने के शक में आरोपियों द्वारा जघन्य हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था ।
आरोपियों ने पत्थर तोड़ने के लोहे का हथौड़ा (घन) एवं लोहे के अन्य सामान से घातक वार कर मृतकों की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 01 घंटे के भीतर, घटना में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत ले लिया गया था । आज सभी को रिमांड में जेल दाखिल किया गया ।