29 नवंबर से भाटापारा मे रामायण मेला आयोजन

अमृत साहू भाटापारा

संस्कार एवं संस्कृति के प्रसार का अहम प्रयोजन,
29 नवंबर से भाटापारा मे रामायण मेला आयोजन


तीन दिवसीय रामायण मेला पर तैयारी चर्चा हेतु साहू छात्रावास मे अहम बैठक


धार्मिक आयोजन की धरा भाटापारा समय समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अहम संदेश प्रदान करती है,क्षेत्र मे कुछ आयोजन तो ऐसे है जो भव्य आयाम का रुप ग्रहण कर चुकें है,क्षेत्र की सृजनशीलता एवं रचनात्मकता एक नये कदम की ओर बढ़ती हुई प्रतीत हो रही है तथा महान समाजवादी विचारक डा राम मनोहर लोहिया की संकल्पना राष्ट्रीय रामायण मेला को भाटापारा की धरा मे प्रस्तुत करने के प्रयास शुरु हो गयें है,संस्कार एवं संस्कृति प्रसार के अहम उद्देश्य को लेकर चलने वाले इस विराट आयोजन को भाटापारा मे मूर्त रुप देने के लिए राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के माध्यम से कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।


साहू छात्रावास मे हुई अहम बैठक


राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन के लिए तैयारियों का दौर प्रारंभ हो गया है,तथा स्थानीय यज्ञ स्थल मे आयोजन होना निर्धारित हुआ है, तैयारी के लिए विभिन्न बैठकों का दौर संपन्न हो चुका है,प्रारंभ मे यह आयोजन 25से 27अक्टूबर निर्धारित हुआ था,लेकिन दीपावली त्योहार के मद्देनजर तिथि मे परिवर्तन किया गया तथा भामाशाह चौक स्थित साहू छात्रावास मे राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व मे मह्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमे साहू समाज के पदाधिकारियों वरिष्ठ सदस्यों सहित विभिन्न समाज एवं संगठनों के सदस्य तथा पदाधिकारीगण उपस्थित हुए,सर्व सम्मति से आयोजन की नयी तिथी 29नवंबर से 1दिसंबर निर्धारित की गयी,इसके अलावा आयोजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।


व्यवस्थागत दायित्वों का विभाजन


उल्लास एवं उत्साह के साथ आयोजित बैठक का शुभारंभ साहू द्वारा उपस्थित जनों का तिलक लगाकर स्वागत के साथ संपन्न हुआ,तथा आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का संकल्प अभिव्यक्त किया गया, उसके उपरांत विभिन्न विषयों पर चर्चा का दौर प्रारंभ हुआ,आयोजन के लिए नवीन तिथी के निर्धारण के पश्चात आयोजन के मह्त्वपूर्ण बिन्दु व्यवस्थागत विधा पर चर्चा हुआ तथा दायित्व निर्वहन की प्रक्रिया को मूर्त रुप देने का क्रम चला जिसके तहत आयोजन के लिए निर्धारित विभिन्न व्यवस्था जिसमें यातायात व्यवस्था के लिए सुशील भूषाणिया,भोजन व्यवस्था अनिल ओझा,मोनू दुबे,विकास वर्मा,आवास व्यवस्था नभ नारायण साहू,पार्किंग व्यवस्था_मुकेश साहू, प्रचार प्रसार व्यवस्था जीत नारायण साव,तिलक साहू, को दायित्व समर्पित किया गया,


बड़ी संख्या मे रही उपस्थिति


नवीन तिथी निर्धारण तथा दायित्व निर्वहन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के पश्चात आगामी बैठक एवं तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा सर्व सम्मति से समाज प्रमुखों एवं प्रमुख व्यक्तित्वों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है,बैठक मे प्रमुख रुप से गौरीशंकर शर्मा, डा वीणा साहू भंवर सिंह साहू,मुकेश शर्मा,ललित सिंह ठाकुर,पुहुप राम यदु, पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,मनीराम साहू, सियाराम साहू, राम नारायण नेताम, कृष्ण कुमार वर्मा,दिनेश शर्मा,मुन्ना सिंह, आदि उपस्थित थे।