पोस्टर विवाद के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष युकां से छीना प्रभार ,न्याय यात्रा की कमान भावेश और पिन्टू पर, अध्यक्ष ने जारी किया आदेश,
बलौदाबाजार। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं व भाजपा सरकार में लगातार हो रही हत्या, चाकूबाजी, आगजनी सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा 27 सितंबर से शुरू होगी। कांग्रेस की यह न्याय यात्रा तकरीबन 125 किलोमीटर की दूरी होगी जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। कांग्रेस की इस न्याय यात्रा पर एक ही दिन में प्रभारी बदलने की चर्चा जोरों पर है।
आपको बता दे कि पूर्व में कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष को कमान सौंपा था लेकिन सूत्र बताते है की कसडोल नगर में लगे पोस्टर में मौजूदा विधायक की फ़ोटो नही होने पर यह मामला गरमाया और पूरे मामले की जानकारी पीसीसी तक पहुँची। पीसीसी चीफ के जानकारी के बाद उक्त बैनर लगवाने वाले को पीसीसी चीफ ने फटकार लगाया साथ ही दुबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी। इसके बाद अगले दिवस ही युवक कांग्रेस के संयुक्त पदाधिकारियों द्वारा जारी आदेश को बदलना पड़ा और नए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई।