बिलासपुर/राकेश खरे
आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला
प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज थी महिला
महिला ने आरोप लगाया मकान तोड़ दिया गया है नया मकान सरकार दे नहीं रही अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक चुकी हूं
बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज महिला ने पेट्रोल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई और वहां पर हंगामा मचाने लगी
जानकारी के अनुसार बिलासपुर चाटी डीह के रहने वाली महिला संध्या रजक का कहना था कि 6 से 7 माह हो गए हैं उसके मकान को नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया है और उसे अभी तक नया मकान नहीं मिला है । मकान के लिए लगातार वह निगम और कलेक्टरेट कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन उसे अभी तक मकान नहीं मिला है
उसने बताया कि वह लोगों के घर में झाड़ू पोछा का काम कर अपना परिवार का भरण पोषण करती है उसका एक 13 साल का बच्चा भी है जिसके साथ वह रहती है अभी वह जहां रहती है उसका किराया ₹4000 महीने का देना पड़ता है जिससे उसके परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है मकान के अधिकारी कई महीनो से उसे घूम रहे हैं जिससे वह परेशान और तंग होकर यह कदम उठाने जा रही थी वहीं जब बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल महिला को अपने चेंबर में बुलाकर उससे बात की और कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर से मिलने को कहते हुए उसे शांत कराया