मुख्यमंत्री साय अपने गुरु से मिल हुए अभिभूत,,,

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

मुख्यमंत्री साय अपने शिक्षक से मिल हुए अभिभूत,,,

Cm ने लिखा…आज मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक रहा, जब गृहग्राम बगिया में मुझे अपने शिक्षक और मार्गदर्शक राजेश्वर पाठक से आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला।

गुरुजनों को सादर प्रणाम!

आदरणीय गुरु जी ने स्कूल के दिनों में अपने उच्च संस्कार और शिक्षा से मुझे सिंचित किया, आज उनका ही आशीर्वाद है जो यहां तक पहुंच पाया हूं।