बिलासपुर शहर के अवैध पटाका गोदाम में आग कई लाइसेंस निलंबित..!

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बिलासपुर शहर के अवैध पटाका गोदाम में आग लगने के बाद जागा प्रशासन, कई दुकानों में सघन जांच के बाद गणेश ट्रेडर्स पटाखा दुकान का लाइसेंस निलंबित..!

– बिलासपुर में बीते दिनों रिहायशी इलाके में पटाखा संचालक के अवैध गोदाम में आग लगने से लाखों का पटाखा जलकर खाक हो गया था । इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। दशहरा, दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने
जगमल चौक स्थित पटाखा दुकानों में ताबड़तोड़ छापे मारे गए। पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन, पीइएसओ के डिप्टी चीफ कंट्रोलर एमजी तितरे जांच रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर तोरवा स्थित जय गणेश ट्रेडर्स पटाखा दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही पीइएसओ ने प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से तहसीलदार अतुल वैष्णव सहित अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार की टीम ने शहर के 6 पटाखा दुकानों में छापा मारा है। पीईएसओ की जांच में तोरवा पटाखा दुकान में लिमिट से अधिक मात्रा में भंडारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त होने की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर दुकान के प्रोपाइटर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और जवाब के लिए 21 दिनों की मोहलत दी गई है। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने पर पटाखा दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। वहीं दूसरी – तरफ प्रशासन की ओर से
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है ।