कबीर नगरी दामाखेड़ा विवाद , बलौदा बाजार कलेक्टर और एसपी की तत्परता और सूझबूझ से बड़ी अनहोनी घटना टली.


आलोक मिश्रा स्टेट हेड

धर्म नगरी दामाखेड़ा विवाद , बलौदा बाजार कलेक्टर और एसपी की तत्परता और सूझबूझ से बड़ी अनहोनी घटना टली

बलौदा बाजार जिले के कबीर आश्रम दामाखेड़ा में दीपावाली की रात गुरु उदित मुनि साहब से पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ, मामूली विवाद के चलाते आज देश भर से छत्तीसगढ ,महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा से कबीर पंथ के हजारों समर्थक दामाखेड़ा पहुंचे है। आपको बता दे की दामाखेड़ा के कुछ लोगो द्वारा शराब के नशे में दामाखेड़ा के आश्रम के अंदर फटाके जलाकर फेकने के साथ पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया था । समझाने पर नशे में चूर युवकों द्वारा गाली गलौज शुरू कर फटाका और पथराव आश्रम के अंदर शुरू कर दिया ।अपने गुरु के अपमान से नाराज हजारों की संख्या में कबीर पंथ के मानने वाले दूर दूर से दामाखेड़ा पहुंचने लगे । हजारों की संख्या में अक्रोशित कबीर पंथ के अनुयायियों को बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने स्थिति को सम्हालते हुए ,मामले को पूरी तरह से शांत कराया और उदित मुनि साहब के हाथो से दामाखेड़ा पुलिस सहायता केद्र का उद्घाटन कराया।

-कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा , कबीर पंथ के प्रमुख आस्था का मुख्य केंद्र है। जिसमें कबीर पंथ के वंशाचार्य श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब एवं उनका परिवार भी निवास करते है। दीपावाली के दिन उदितमुनि साहेब पर 20 से अधिक लोगो ने फटका फोड़ने को लेकर विवाद कर दिया था । जिसमें सभी लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया गया है, कबीर पंथ धर्म गुरु के पुत्र उदित मुनि साहेब के साथ हुए विवाद ने देश भर के हजारों अनुवाइयो का दामाखेड़ा में जमावड़ा हो गया । जिसे प्रशासन द्वारा निवेदन कर शान्ति सभा का अयोजन कर, मामले को पूरी तरह से शान्त कराया। सोमवार को सुबह से दामाखेड़ा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस- पास के जिलों से भी पुलिस के अधिकारी और जवान सैकड़ों की संख्या में तैनात किए गए है ।