मंत्री रामविचार नेताम भीषण सड़क दुर्घटना में चोटिल..

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की।

श्री नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।

डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।