आलोक मिश्रा स्टेट हेड
किन्नर काजल हत्याकांड का पर्दाफाश कर, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 12 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
दिनांक 18.11.2024 को ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़े पत्थर खदान में किन्नर काजल की मिली थी लाश
किन्नर मठ की प्रमुख बनकर, लीडरशिप करने की चाहत में आरोपियों द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर सुपारी किलर के माध्यम से धारदार चाकू से की गई थी किन्नर काजल की हत्या
गिरफ़्तार आरोपीगण
पुरस्कृत टीम द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य करते हुए 48 भी घंटे के भीतर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर मामले में संलिप्त 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
कार्यवाही में आरोपियों से एक धारदार चाकू, ₹10,50,000 नगदी, एक आर्टिका कार एवं एक मोटरसाइकिल भी किया गया था जप्त
दिनांक 18.11.2024 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़े पत्थर खदान में किन्नर काजल की लाश मिली थी। इस दौरान शव की विधिवत जांच पर से ₹500-500 के तीन गड्डी में कुल ₹1,50,000 भी लाश से बरामद किया गया था।
साथ ही शव को किसी धारदार हथियार से गले और शरीर के अन्य भागों में घातक वार कर मृतक की हत्या करना पाया गया था। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्र. 865/2024 धारा 103,238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करते हुए 48 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए मामले में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले की जांच पर किन्नर मठ प्रमुख बनकर लीडरशिप करने की चाहत में सुपारी किलर के माध्यम से अपने प्रतिद्वंदी किन्नर काजल की हत्या करना पाया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल के निम्नांकित 13 अधिकारी कर्मचारियों का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 22.11.2024 को सायं पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत पुलिस स्टाफ की जानकारी
- निरीक्षक प्रणाली वैद्य प्रभारी साइबर सेल
- उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया थाना सिटी कोतवाली
- सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत साइबर सेल
- सहायक उप निरीक्षक जमील खान थाना सिटी कोतवाली
- सहायक उप निरीक्षक उत्तर कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली
- सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल चौकी प्रभारी करहीबाजार
- प्रधान आरक्षक उत्तम चतुर्वेदी थाना सिटी कोतवाली
- प्रधान आरक्षक टीकेमणी कुमार साइबर सेल
- आरक्षक गौरी शंकर कश्यप साइबर सेल
- आरक्षक मिलन कुमार साहू साइबर सेल
- आरक्षक सुखनंदन खूंटे साइबर सेल
- आरक्षक रामनाथ पैकरा साइबर सेल
- आरक्षक रवि तिवारी थाना सिटी कोतवाली