पखांजूर क्षेत्र मे बिक रहे नक़ली खाद,बीज, और दवाई पर सक्त कार्यवाही करने SDM पखांजूर को किया शिकायत..

भाजपा नेता कार्तिक विस्वास और युवा नेता पंकज कुंडू ने क्षेत्र मे बिक रहे नक़ली खाद,बीज, और दवाई पर सक्त कार्यवाही करने SDM पखांजूर को दिया आवेदन

पखांजूर- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का आखरी छोर परलकोट क्षेत्र जो महाराष्ट्र, आंध्रा, तेलंगाना जैसे राज्यों के सीमावर्ती इलाके के करीब हैँ और जिला मुख्यालय से काफ़ी दूर ऐसे मे इस क्षेत्र के सीधे साधे किसान जिनका आजीविका खेती किसानी पर निर्भर करता हैँ बैंक के कर्जे पर खाद, बीज, और कितनाशक दवाईया खरीदते हैँ! ऐसे मे यहाँ खाद, बीज, और कितनाशक दवाइयो का बहुत बड़ा बाजार बन गया हैँ अब इस परलकोट क्षेत्र पर नक़ली सामान बनाने वालो की निगाहेँ पड़ गई हैँ आप को बता दे की यहाँ क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूर होने की वजह से सही जांच की कमी के कारण कालाबाजारी करने वालो के लिए आसान जगह बन चूका हैँ, यहाँ अब तक कई बार बड़े पैमाने पर नक़ली खाद की गाड़िया बरामद हुई, मायापुर मे बड़े पैमाने पर नक़ली खाद मिला जिसका अबतक कोई मालिक नहीं मिल पाया, क्षेत्र मे कई बार नक़ली बीज दवाईया मिली जिसपर भी कार्यवाही देखने मिला है ऐसे मे भाजपा नेता कार्तिक विश्वास और भाजपा नेता पंकज कुंडू द्वारा पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी (रा) को आवेदन दिया गया जिसमे क्षेत्र के किसानो के हित मे नक़ली खाद, बीज, और कीटनाशक दवाईयो पर लगाम लगाने के लिए दुकानों के सही दस्तावेजों प्रिंसिपल, लाइसेंस, और किसानो को बेचे गए सामग्री पर बिल दिए जाने का जिक्र हैँ, ऐसे मे क्षेत्र के किसानो को सही सामग्री मिल पायेगी और और कालाबाज़ारी करने वाले लोगो पर अंकुश भी लग जायेगी जानकारी अनुसार मायापुर से दो गाड़ी नक़ली खाद तेलंगाना राज्य से आया हैँ और कापसी क्षेत्र से मामला जुडा हैँ ऐसे मे देखना होगा दो ट्रक की जानकारी और तेलंगाना से रिस्ता कितना सही हैँ यहाँ तो जांच का विषय हैँ?