लोकतंत्र की हत्या का प्रयास हो रहा है देश में :- विधायक इन्द्र साव

भाटापारा आलोक मिश्रा स्टेट हेड

राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी आरोप का विधायक इन्द्र साव ने किया खुला समर्थन

, लोकतंत्र की हत्या का प्रयास हो रहा है देश में::- इन्द्र साव

भाटापारा::- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए तीखे सवालों को भाटापारा के कांग्रेस विधायक इन्द्र साव ने न सिर्फ सही ठहराया, बल्कि और भी आक्रामक होकर आयोग की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है,उन्होंने कहा कि आज देश में चुनाव आयोग पर से जनता का भरोसा डगमगा रहा है और यह लोकतंत्र और देश के लिए खतरनाक संकेत है।राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग सत्ता के दबाव में झुक गया है और कई चुनावी फैसले सीधे-सीधे सत्ताधारी दल के पक्ष में लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि आयोग के द्वारा देश के नागरिकों की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है, जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए कहा, “आज चुनाव आयोग, जो लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी होना चाहिए, वह सत्ता के दरबार में खड़ा नज़र आ रहा है। यह सिर्फ विपक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे देश के मतदाताओं के साथ धोखा है। यदि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा, तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी।”उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के चुनावों में आयोग की चुप्पी और एकतरफ़ा कार्रवाइयाँ यह साबित करती हैं कि जनता के भरोसे से खिलवाड़ हो रहा है। “आयोग अगर सत्ताधारी दल की कठपुतली बन गया है, तो यह देश के संविधान के साथ गद्दारी है। जनता को सच्चाई जानने और ईमानदार चुनाव देखने और सवाल पूछने का अधिकार देश के हर नागरिक को है लेकिन सवाल करने पर सवाल उठाने और आपत्ति करने का देश में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। सवाल उठाने पर आखिर इतनी घबराहट क्यों हो रही है? विपक्ष सवाल न उठाए तो विपक्ष के रहने का कोई मतलब ही नहीं है। वोटों की चोरी होना और लगाए गए आरोप पर चुप्पी साधना अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुका है।
विधायक श्री साव ने लगभग पौने 2 वर्ष पूर्व हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के नतीजे पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के पहले तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी जैसी कोई बात नहीं थी फिर भी कांग्रेस की सोचनीय पराजय कई सवाल खड़े करते है। विधानसभा चुनाव को लगभग पौने दो साल हो गए लेकिन आज भी आम मतदाताओं को यह ताज्जुब होता है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कैसे चली गई? अब जबकि पूरे देश में वोटो की चोरी के आरोप लग रहे है तो छत्तीसगढ़ उससे अछूता कैसे रह सकता है? विधायक इन्द्र साव ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने अपनी गिरती साख को बचाने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो देशभर में जनआंदोलन खड़ा होगा और कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज़ बुलंद करेगी।