जर्वे गांव में खंभे से बांधकर, हाथ-मुक्का, जीआई पाइप एवं डंडे से मारपीट कर,कर दी गई हत्या, सभी गिरफ्तार..

पलारी आलोक मिश्रा स्टेट हेड

ग्राम जर्वे में गंभीर रूप से मारपीट कर एक युवक की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर लिया गया हिरासत में
आरोपियों द्वारा खंभे से बांधकर, हाथ-मुक्का, जीआई पाइप एवं डंडे से मारपीट कर मृतक कैलाश वर्मा की कर दी गई हत्या


मृतक कैलाश वर्मा को आरोपियों द्वारा घर से निकाल कर, घसीट कर लाते हुए ग्राम के चौक के पास खंभे से बांधकर किया गया गंभीर रूप से मारपीट
मृतक कैलाश वर्मा की इलाज के दौरान जिला अस्पताल बलौदाबाजार में हो गई मृत्यु
आरोपियों द्वारा मृतक के भाई, उसके पिता एवं अन्य लोगों के साथ भी जान से मारने की धमकी देते हुए किया गया मारपीट

दिनांक 23.10.2025 को प्रार्थी बुध्देश वर्मा निवासी ग्राम जर्वे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22.10.2025 के रात्रि 08:30 बजे से 09:00 बजे के बीच लड़ाई-झगड़ा की आवाज सुनने पर प्रार्थी, उसके पिता एवं उसका भाई कैलाश वर्मा निकल कर बाहर आए। इसी समय आरोपी पड़ोसी कामेश्वर साहू, जतिराम साहू एवं अन्य आरोपियों द्वारा उसके पास आकर अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए कैलाश वर्मा को घसीट कर मारते पीटते गांव के चौक के पास ले जाकर खंबे में बांध दिया गया। वहीं पर एक अन्य आहत व्यक्ति प्रकाश साहू को भी आरोपियों द्वारा बांधकर रखा गया था।

दोनों के साथ आरोपियों द्वारा हांथ मुक्का, डंडे एवं जीआई पाइप आदि से गंभीर रूप से मारपीट किया गया। प्रार्थी एवं उसके पिता पुरूषोत्तम वर्मा, गेंदराम साहू द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपियों द्वारा उनके सांथ भी अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया गया। उक्त घटना एवं मारपीट पर से कैलाश वर्मा को गंभीर चोंटे आई, जिसे शासकीय अस्पताल पलारी में प्रारंभिक इलाज पश्चात जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दिनांक 23.10.2025 के सुबह 04:00 बजे कैलाश वर्मा की मृत्यु हो गई। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 428/2025 धारा 296,127(2),109,103(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

की प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल ग्राम जर्वे पहुंच सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रकरण में शामिल समस्त गवाहों, उपस्थित ग्रामवासियों से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसके आधार पर तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी, उसके पिता पुरूषोत्तम साहू, गेंदराम साहू, उसके भाई कैलाश वर्मा एवं प्रकाश साहू के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया गया, जिससे मृतक कैलाश वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम जर्वे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। कि प्रकरण में सभी 04 आरोपियों को आज दिनांक 24.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. अंशु साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम जर्वे थाना पलारी
  2. जतिराम साहू उम्र 43 साल निवासी ग्राम जर्वे थाना पलारी
  3. बिहारी लाल साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम जर्वे थाना पलारी
  4. कामेश्वर साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम जर्वे थाना पलारी