महासमुंद डेस्क
महासमुंद पुलिस ने रसूखदार जुआरियों के खिलाफ संगठित अपराध के तहत दर्ज किया मामला।
महासमुंद के बालाजी होटल के में बुधवार की रात चल रहे जुए पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 18 जुआड़ी को गिरफ्तार किया था ।पुलिस ने इस मामले में घटना के चौथे दिन जिस होटल में जुआ चल रहा था उस होटल को सील कर दिया है । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बालाजी होटल पहुंची जहां उन्होंने कुछ होटल बुक कर रहने वाले लोगों को बाहर किया और होटल को जुआ प्रबंध एक्ट के तहत सील सील कर दिया 23 अक्टूबर की रात पुलिस की टीम ने बालाजी होटल महासमुंद में छापा मार कार्यवाही की थी।

जिस पर उन्हें होटल के अंदर जुआ खेल रहे 18 लोगों को पकड़ा था मौके पर पुलिस ने जुए में चल रही ताश पत्ती और 7.64 लाख कैश 10 वाहन और लगभग 20 मोबाइल को जप्त किया था। आज पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बालाजी होटल को सील कर दिया है।

होटल के संचालक अजय की गिरफ्तारी नहीं हुई है वही महासमुंद पुलिस ने इस मामले में जुआड़ीयों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा 111 और 112 की भी कार्यवाही की है।
