करमदा में लाठी-डंडा से गंभीर चोंट पहुंचाने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


खबर थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार
आलोक मिश्रा स्टेट हेड

ग्राम करमदा में लाठी-डंडा आदि से मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा पूर्व में जुआ खेलने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देकर, मारपीट कर पहुंचाया गया गंभीर चोंट
आरोपियों द्वारा ग्राम करमदा में चौंक के पास एवं घर अंदर घुसकर किया गया मारपीट

प्रार्थीया शीबा खूंटे निवासी ग्राम करमदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17.10.2025 को रात्रि 09:00 बजे उसके पति हरिनारायण खूंटे एवं ससुर मालिक राम खूंटे दोनों भागते हुए घर में आए। उनके शरीर में गंभीर चोंट के निशान थे तथा खून निकल रहा था। उसके पीछे-पीछे आरोपी संजय साहू, गोवर्धन साहू एवं अन्य आरोपी भी हाथ में डंडा लेकर आए तथा उनके द्वारा अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए पुनः उसके पति एवं ससुर के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थिया एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा किसी तरह लड़ाई-झगड़े को छुड़वाकर आरोपियों को घर से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात इस मारपीट के संबंध में पूछने पर उसके पति द्वारा बताया गया, कि ग्राम करमदा में बाजार चौक सोसायटी के पास आरोपियों द्वारा पूर्व में जुआ खेलने की बात को लेकर, अश्लील गाली गलौज किया जाने लगा, जिसे उसके द्वारा मना करने पर आरोपियों द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट को देख उसके पिता मालिक राम के द्वारा बीच-बचाव किया गया, तो आरोपियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट किया गया है।

मारपीट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1011/2025 धारा 296,115(2),351(2),333,3(5),117(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पूर्व में जुआ खेलने की बात को लेकर आवेश में आकर प्रार्थी के पति उसके ससुर के साथ, अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना स्वीकार किया गया, जिससे प्रार्थीया के पति एवं उसके ससुर को गंभीर चोंटे आई है। कि प्रकरण में शामिल सभी चारों आरोपियों को आज दिनांक 25.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. संजय साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करमदा थाना सिटी कोतवाली
  2. तोमेश उर्फ गोवर्धन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम करमदा थाना सिटी कोतवाली
  3. सूरज कुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करमदा थाना सिटी कोतवाली
  4. लेखराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करमदा थाना सिटी कोतवाली