बलौदा बाजार आलोक मिश्रा स्टेट हेड
वनमण्डलाधिकारी ने किया एएनआर कार्यों का निरीक्षण
वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलौदाबाजार, DFO गणवीर धम्मशील ने बुधवार को कक्ष क्रमांक 132 में चल रहे ए.एन.आर. (Assisted Natural Regeneration) कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्थल पर कार्य की प्रगति का अवलोकन करते हुए कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की तथा फील्ड स्टाफ को वन संरक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत वनमण्डलाधिकारी के नेतृत्व में एंटी स्नेयर वॉक किया गया जिसके अंतर्गत जंगल क्षेत्र में संभावित अवैध फंदों (snares) की खोज, नष्ट करने और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गश्त की गई। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी ने उपस्थित वन अमले को निर्देशित किया कि वन्यजीवों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।अतः प्रत्येक गश्त के दौरान क्षेत्र का सावधानीपूर्वक निरीक्षण कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जाए।उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गश्त अभियान न केवल अवैध शिकार की रोकथाम में सहायक हैं बल्कि इससे वनकर्मियों की सतर्कता एवं फील्ड मॉनिटरिंग की दक्षता भी बढ़ती है।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्दाकछार गीतेश कुमार बंजारे सहित बल्दाकछार परिक्षेत्र के सभी अधिकारी, वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।
