ऑपरेशन सुरक्षा” के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग एवं नगर निगम भिलाई द्वारा संयुक्त अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुधार हेतु संयुक्त कार्यवाही..


दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड l

दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पऑपरेशन सुरक्षा” के तहत सड़कों से अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुधार हेतु संयुक्त कार्यवाही

“ऑपरेशन सुरक्षा” के अंतर्गत दिनांक 06 नवम्बर 2025 को यातायात पुलिस दुर्ग एवं नगर निगम भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से शीतला मार्केट, पावर हाउस क्षेत्र में सड़क किनारे लगे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की गई। सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से लगाए गए ठेले, दुकाने और सामान बाजार में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए अवरोधक बन रहे थे तथा सड़क की चौड़ाई कम होने से यातायात प्रवाह प्रभावित हो रहा था। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से मार्ग सुचारू हुआ एवं आमजन को राहत मिली।


मानसून समाप्ति के पश्चात शहर के विभिन्न मार्गों के किनारे झाड़ियों के अत्यधिक बढ़ जाने से सड़क की दृश्यता कम हो रही थी और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही थी। इस समस्या के समाधान हेतु यातायात पुलिस ने नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं बी.एस.पी. प्रबंधन के समन्वय से झाड़ियों की कटाई एवं सड़क किनारे सफाई अभियान प्रारंभ किया है, जो निरंतर जारी है।


साथ ही, जिलेभर में ग्रे स्पॉट एवं ब्लैक स्पॉट — जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं — वहाँ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष निगरानी एवं सघन चालानी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में यातायात कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती के साथ सीसीटीवी एवं मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से नियम तोड़ने वालों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

साथ ही, यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों, ट्रिपल सीट, रैश ड्राइविंग एवं नो पार्किंग जैसे उल्लंघनों पर कड़ी चालानी कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 06 नवम्बर 2025 को जिलेभर में कुल 353 चालानी कार्यवाहियाँ की गईं, जिनमें —
बिना हेलमेट वाहन चालकों पर 120 चालान,
रैश ड्राइविंग पर 20 चालान,
ड्रिंक एंड ड्राइव पर 15 चालान (वाहन जब्त कर न्यायालय प्रेषित),
ट्रिपल सीट पर 35 चालान,
नो पार्किंग पर 25 चालान,
• एवं अन्य प्रकरणों सहित कुल ₹1,35,000 का जुर्माना वसूल किया गया।
यातायात पुलिस, दुर्ग की अपील है कि सभी नागरिक सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्ण पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ एवं शराब पीकर वाहन न चलाएँ। आपका सहयोग “ऑपरेशन सुरक्षा” को सफल बनाकर शहर की सड़कों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।