दुर्ग में प्रतिबंधित टेबलेट की बिकी एवं परिवहन करने वाले 05 आरोपी गिरफ़्तार.

दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

  • दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर ऑपरेशन विश्वास अभियान मे मिली दुर्ग पुलिस को सफलता नशे के विरूद्ध मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही
  • प्रकरण में प्रतिबंधित टेबलेट की बिकी एवं परिवहन करने वाले 05 आरोपी गिरफतार
  • आरोपीगण से नशा में प्रयुक्त प्रतिबंधित टेबलेट, स्कूटी एवं मोबाइल सहित कुल 90,000 रूपये का मशरूका जप्त

थाना मोहन नगर दिनाँक 18.11.2025 को शाम करीबन 18:30 धमधा नाका मोर्चा प्वाईट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग को देखकर भागने की कोशिश करने पर एक्टिवा वाहन को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम रवि मटियारा उम्र 34 साल निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का होना बताया ।

तलाशी लेने पर एक्टिवा का डिक्की खुलवाकर देखने पर डिक्की के अन्दर मे सफेद रंग के पॉलीथिन मे प्रतिबंधित टेबलेट 01. अल्फाजोलम 02. डायक्लोफिन विक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने पर संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली टेवलेट विक्री हेतु ले जाना एंव संदेहियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् थाना मोहन नगर मे अपराध क्रमांक 626/25 धारा 8,22,27 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गई है प्रकरण के मुख्य आरोपी रवि मटियारा के मेमोरण्डम कथन के आधार पर प्रतिबंधित नशीले टेबलेट की विक्री करने वाले अन्य 4 आरोपीगण अनिल यादव, मानव सेन, उजाला कुमार, अमित विश्वकर्मा के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही करते हए उन्हे गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. रवि मटियारा उम्र 34 साल निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ।
  2. अनिल यादव उम्र 37 साल निवासी पचरी पारा वार्ड 28 दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग।
  3. मानव सेन उम्र 25 साल निवासी पचरी पारा दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग।

04 उजाला कुमार प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ब्रम्हपुरी नेवई भाठा वार्ड 32 थाना नेवई जिला दुर्ग।

  1. अमित विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी नेवई भाठा उडिया मोहल्ला थाना नेवई जिला दुर्ग।

जप्त मशरूका 01. 465 नग प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट किमती 6000 रूपये ।

  1. 232 नग प्रतिबंधित डायक्लोफिन टेबलेट किमती 6000 रूपये।
  2. एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 ए.टी. 5162 किमती 30000 रूपये।
  3. मोबाईल फोन ओपो कम्पनी किमती 8000 रूपये जुमला किमती 48450 रूपये।