एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर दुर्ग पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही..


दुर्ग आलोकमिश्रा स्टेटहेड

. दुर्ग पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही|

. प्रात: 04:00 बजे से 07:00 बजे तक चलाया गया अभियान|

. छावनी एवं दुर्ग अनुविभाग क्षेत्र में की गई संदिग्ध स्थान एवं व्यक्तियों की जांच|

. लगभग 300 मकानों में दिया गया दबिश|

. संदिग्धों का लिया गया फिंगर प्रिंट|

. राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में किया गया कार्यवाही|
दुर्ग पुलिस व्दारा आपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा परिवहन तथा चाकू तथा हथियार से आतंक फैलाने वाले

एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु दुर्ग पुलिस व्दारा आज दिनांक 26/11/2025 को छावनी अनुविभाग क्षेत्र के देवार मोहल्ला/मछली मार्केट खुर्सीपार एवं दुर्ग अनुविभाग क्षेत्र के

सिकोला भाठा क्षेत्र में अनुविभाग के नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में विशेष पुलिस टीम गठीत कर प्रात: 04:00 बजे लगभग 300 मकानों में दबिश दिया गया|

दबिश दौरान मिले संदिग्ध व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट लिया गया है जिनका डाटाबेश तैयार किया जा रहा है| उक्त अभियान कार्यवाही प्रात: 04:00 बजे से 07:00 बजे तक चलाया गया|