दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अड्डेबाजी करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही.

दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

  • अड्डेबाजी करने वालो के विरूद्ध दबिश देकर की गई कार्यवाही
  • अलग-अलग कुल 74 प्रकरणों में की गई कार्यवाही
  • सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही

दुर्ग जिले में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में विगत दिवस दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों* में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले के तथा अड्डेबाजी करने वाले के विरूद्ध जिले

के अलग-अलग स्थान थाना मोहन नगर एवं नंदिनी नगर में 9, सुपेला में 8 में, कुम्हारी में 6, उतई में 5, पुलगांव और खुर्सीपार में 4, दुर्ग, जामुल, पुरानी भिलाई व पाटन में 3, भिलाई नगर, वैशाली नगर, छावनी, अमलेश्वर व अंडा मे 2, रानीतराई व मचांदुर में 1 कार्यवाही किया गया ।

इस अभियान में दुर्ग जिला के *विभिन्न थाना/चौकी में कुल 74 प्रकरण दर्ज कर 79 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट* के तहत कार्यवाही किया गया है । विभिन्न थानों में अभियान चलाकर अड्डेबाज़ी करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है।

यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।