भिलाई में घर में घुस कर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

  • घर में घुस कर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
  • शंकर नगर छावनी स्थित सूने मकान से किये थे चोरी
  • आरोपियों के कब्जे से चोरी सोने चांदी का जेवरात कीमती 1,83,500 रूपये जप्त
  • आरोपियों को भेजा गया जेल
    -0-
    प्रार्थी पुरेन्द्र कुमार साहू निवासी शंकर नगर छावनी जामुल द्वारा दिनांक 22.12.2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.12.2025 से अपनी पत्नी के साथ ईलाज कराने रायपुर गया था । दिनांक 15.12.2025 को पड़ोसियों के द्वारा चोरी होने की सूचना मिलने पर घर आकर देखा । घर के आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवरात, चांदी का सिक्का व नगदी रकम अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अप. क्र. 975/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना व हुलिया के आधार पर संदेही कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप एवं एस. विनय उर्फ बुल्लू निवासी खुर्सीपार को पूछताछ करने पर उक्त चोरी करना स्वीकार किये । चोरी की गई संपत्ति सोेने की अंगुठी, 01 जोड़ी टाप्स, 09 नग चांदी का सिक्का, 01 जोड़ी चांदी का बिछिया, कुल कीमती 1,83,500 रूपये आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया । आरोपीगणों को आज दिनांक 29.12.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्र.आर. जयप्रकाश सूर्यवंशी, तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, पी. संतोष, अतुल यादव एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी
(1) कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप उम्र 24 साल निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार
(2) एस. विनय उर्फ बुल्लू उम्र 22 साल निवासी नंदनी रोड खुर्सीपार