दुर्ग पुलिस की त्वरित कार्यवाही से टली बड़ी अनहोनी..


दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

  • मेला परिसर में धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • त्वरित पुलिस कार्यवाही से टली बड़ी अनहोनी
  • थाना उतई पुलिस की सतर्कता से मेला रहा शांतिपूर्ण

दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 16.01.2026 से 18.01.2026 तक थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान ग्राउंड में आयोजित मेला/मंडई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

दिनांक 18.01.2026 को मेला परिसर में एक उपद्रवी एवं शरारती किस्म का व्यक्ति, अपने पास रखे लोहे के धारदार चापड़ को लहराते हुए आम नागरिकों को डरा-धमका रहा था, जिससे मेला में आए लोग भयभीत एवं सहमे हुए थे। आरोपी की हरकतों से किसी गंभीर एवं बड़ी घटना की आशंका उत्पन्न हो गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भागवत वर्मा, पिता छन्नू वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम खोपली, थाना उतई बताया।

आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड़ समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त किया गया। आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इसके अतिरिक्त, मेला परिसर में मौजूद उपद्रवी किस्म के युवकों एवं असामाजिक तत्वों के हाथों में पहने गए लोहे के कड़े, जिनसे मारपीट एवं हिंसा की संभावना थी, उन्हें भी थाना उतई पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

दुर्ग पुलिस स्पष्ट करती है कि सार्वजनिक आयोजनों, मेला-मंडई, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।