नये चौकी प्रभारी बी के सोम के पदभार लेते ही लवन नगर में पकड़ा गया शराब का बड़ा जखीरा देसी और अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में बरामद 2 आरोपी गिरफ्तार

आलोक मिश्रा

लवन क्षेत्र  में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर 02 लोगों को किया गया गिरफ्तार

क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर शिकंजा कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देश पर चौकी प्रभारी लवन उप निरीक्षक बी०के  सोम के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 14 लवन के आरोपी परदेसी राम साहू पिता बालक राम साहू उम्र 50 वर्ष* के कब्जे से उसके चखना दुकान से *98 पव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जुमला 17 लीटर 640ml कीमती 11760 रुपए* जप्त किया गया

आरोपी रामेश्वर वर्मा पिता मनरखन वर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी बगबुड़ा चौकी लवन  से 35 पाव देसी मदिरा प्लेन एवं 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 11  लीटर 300ml कीमती ₹3300* जप्त किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर रवाना किया गया है।