आलोक मिश्रा
भाटापारा ग्रामीण थानाक्षेत्र का मामला
जुआ खेलते पांच आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में अवैध जुआ ,सट्टा ,शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक घटना की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
् प्रकरण दिनांक 27.09.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोपका में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से पैसे की हार जीत लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते आरोपी 01.टुकेश्वर साहू पिता डोमार साहू उम्र 21 वर्ष 02. प्रेम प्रकाश महिलाग पिता भुवन दास महिलाग उम्र 43 वर्ष 03. गोविंद वर्मा पिता ठाकुर राम वर्मा उम्र 19 वर्ष 04. हरि शंकर वर्मा पिता परशुराम वर्मा उम्र 39 वर्ष 05.रामदयाल निषाद पिता श्री राम निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे एवं फंसे नगदी रकम 3000 एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।