ऑनलाइन उगाही करने वाले आरोपी भेजे गए जेल

आलोक मिश्रा 

ऑनलाइन उगाही करने वाले आरोपी गए जेल

गरियाबंद कृषि विस्तार अधिकारी से की गई 652000 रुपये की आनलाईन ठगी करने वाले  आरोपियों को  आज गरियाबंद पुलिस द्वारा  दबोचकर  जेल भेजा  गया ।

ठगी के आरोपियों को मध्यप्रदेश के टिकमगढ़  से  पकड़ने में मैनपुर पुलिस की अहम भूमिका रही  ,मैनपुर थाना प्रभारी हर्ष वर्धन बैस अपने टीम के साथ  सफल  अभियान चलाकर  आरोपियों को पकड़ने में सफल रहे ।

गरियाबंद में हुई प्रेस वार्ता में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमहतो  द्वारा बताया गया कि.  आनलाईन ठगी रैकेट का सरगना सिद्धार्थ यादव के साथ  2 आरोपी  और पकड़े गए हैं  उन्हें  टिकमगढ़ मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाया गया है ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक राम जी साहू पिता श्री निर्भय राम साहूउम्र 60 वर्ष साकिन हरदीभांठा के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला गरियाबंद के समक्षशिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जो शिकायत आवेदन जांच हेतु थाना मैनपुर को श्रीमान पुलिसअधीक्षक महोदया  शिकायत आवेदन कि जांच पर आवेदक द्वारा बताया गया कि अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा स्वयं को सीनियर ऑफिसर एयरटेल कंपनी आर0के0 बुंदेला जिसका आफिस विजय नगर इंदौर भेट्रोटावर सेक्टर नंबर 2 ब्लॉक नंबर 75 इंदौर मध्य प्रदेश में है   , बताकर तथा अन्य नंबर धारक द्वारा स्वयंको जूनियर मैनेजर एवं सहायक मैनेजर एयरटेल कंपनी तिवारी बताकर दिनांक 25-06-2019 को उसके मोबाइल नंबर 9981949241 पर मैसेज भेज कर कि आप जीत चुके हैं 2, 85, 000 रुपये और पल्सरबाइक ईनाम, एवं मो0नं0 9109207642 के धारक द्वारा बार-बार फोन लगाकर 15-16 लाख रुपयामिलेगा कहकर अब तक कुल 6,52,100 रुपया जमा कराकर पैसा आपके खाता में वापस कर दिया जावेगा बोल कर जमा कराते गये।

किन्तु प्रार्थी के खाता में किसी भी प्रकार से आरोपियों द्वारा रकमवापस नहीं किया गया एवं प्रार्थी रामजी साहू के साथ धोखाधड़ी किया गया।

उक्त रिपोर्ट पर शिकायत  जांच पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भादवि का धारा लगाकर  fir दर्ज किया ।

घटित अपराध  पाये जाने से थाना मैनपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमतिपारूल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारीपुलिस मैनपुर श्री रूपेश डण्डे एवं थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस तथा  उनके थाना स्टाफ  के सहयोग  आरोपियों को  पकड़कर  जेल भेजा गया ।

आरोपियों का नाम गौतम वर्मा  पिता बलदाऊ वर्मा जिला बेमेतरा, ईशु कुमार पिता धनीराम साहू जिला धमतरी,  सिद्धार्थ यादव पिता किशनलाल यादव उम्र 22 वर्ष मध्यप्रदेश टीकमगढ़ निवासी  है ।