बलोदा बाजार के एक सीमेंट फैक्ट्री के सामने शिवसेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट सीमेंट फैक्ट्री के सामने नारेबाजी करते हुए दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े वीडियो देखें दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प व मारपीट

आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शिवसैनिक कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है । दरअसल पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के सामने का है । जहां कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे , तभी शिवसैनिक कार्यकर्ता पहुंचे और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई । बहस धीरे-धीरे बढ़ता गया और बहस, मारपीट में बदल गई । दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के ऊपर कुर्सी से भी वार करने लगे ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है । जिले के पुलिस कप्तान आई के एलेसेला ने घटना की जानकारी देते बताया कि शिवसैनिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है और शाम को कलेक्ट्रेट में इस मुद्दे पर बैठक रखा गया है ।

 

सवाल यह खड़े होता हैं कि एक तरफ महाराष्ट्र में दोनों पार्टी के बीच गठबंधन की सरकार है और दूसरी तरफ यहां दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में हीं भीड़ रहें हैं । अब देखना होगा दोनों पार्टी के बड़े नेताओं के कुछ कुछ बयान इस मामले में सामने आते हैं ।