गार्ड भर्ती के नाम पर पैसो की लेनदेन शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने दखल देकर पैसा वापस कराया

आलोक मिश्रा

 

बलौदाबाजार जिले में गार्ड भर्ती के नाम पर पैसो का लेनदेन शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने दखल देकर पैसा वापस कराया

फर्जी रूप से बिना किसी सुचना के गुपचुप तरिको से पैसा लेकर गार्ड भर्ती करने के नाम पर लिया जा रहा था पैसा

बलौदाबाजार शिवसेना जिला अध्यक्ष संतोष यदु को किसी ने फोन कर बताया की जिला मुख्यालय के पिछे खेल मैदान में कोई काल मी सर्विस नामक कंपनी के लोग आए हैं और जिले भर के 36 दुकानो पर गार्ड की भर्ती ले रहे हैं जिसके एवज में प्रत्येग व्यक्ति से सात हजार ले रहे हैं ।
सुचना मिलते ही जब जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया तो वहा पर मौजुद काल मी सर्विस कंपनी के तिन लोग कंपनी की सही जानकारी नहीं बता पाए न ही भर्ती प्रक्रीया के बारे में बता पाए बस उन्होने बताया की सरकार ने बलौदा बाजार जिले की शराब दुकानो में सुरक्षा गार्ड का ठेका मिला हैं जिनकी भर्ती ले रहे हैं लेकिन उनकी बातो को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यदु ने पुलिस व प्रेस को सुचना दिया जिसके बाद बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वैध दस्तावेज दिखाने बोला लेकिन कोई भी दस्तावेज में यह साबित नही हो सका की भर्ती के लिए कोई मापदंण्ड हैं कंपनी के लोगों को पुछा गया तो वे भी गोलमोल जवाब देते रहे जिसके बाद भिड़ लगता देख पुलिस ने आरोपियो को थाने लेकर आ गये जहां पुछताछ जारी हैं ।
इधर सभी कामगार जो पहले इगल हंटर एजेंसी में काम करते थे जो अब सुमित में काम करने आवेदन किये हैं वे सभी युवाओं ने शिवसेना की कामगार ईकाइ से जुड़ने आवेदन देकर सरकार के नियमों के अनुसार नि: शुल्क भर्ती करने व दुर्भावना वस किसी भी कामगार को काम से नही निकाले यह माँग रखा जिनको संतोष यदु ने आश्वासन दिया की किसी भी स्थानिय के साथ शोषण नहीं होने देंगे जिसके बाद जिलाध्यक्ष यदु ने प्लेसमेंट एजेसीं के द्वारा अवैध उगाही किये गये पच्चीस लोगों का पैसा वापस करने दबाव बनाया मजबुर होकर कंपनी ने सभी कामगारो के पैसे को वापन किया गया ।
जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने बताया की जिले में कोई भी आकर फर्जी तरिके से गुपचुप नियुक्ती केम्प कलेक्टोरेड के पिछे छुट्टी के दिन भर्ती कराया जा रहा था ताकी किसी को खबर न लगे किसी भी अखबार में भर्ती संबंधी को जानकारी नहीं दिया न थाना में कोई सुचना न आबकारी विभाग को कोई सुचना इतना बड़ा गोरख धंधा खुलेआम कर रहे थे अब देखना यह हैं की पुलिस आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती हैं इस कार्याही में जिलाध्यक्ष संतोष यदु के साथ जिला सचिव मुकेश साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , बलौदा बाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे उपस्थित थे