आलोक मिश्रा
कोरबा में एक ढाबा के सामने मारूति कार में सवार 3 युवको को पुलिस के सामने ही जमकर धून दिया गया। कटघोरा थाना के बाबू ढाबा से कुछ दूरी पर ये वारदात रविवार की रात 11ः30 बजें घटित हुई। बताया जा रहा है कि बांकीमोंगरा निवासी दिलीप नारंग अपने 2 अन्य साथियों के साथ खाना खाने कटघोरा-तानाखार मार्ग पर स्थित ढाबा पर पहुंचा था। खाना खाने के बाद ढाबा के बाहर पान ठेले पर तीनों युवक सिगरेट पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ढाबा के सामने आकर रूकी और धूल का गुबार उठ गया, बस इसी बात को लेकर तीनों युवको ने पहले ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की जानकारी दी, फिर क्या था ट्रक मालिक और ड्राइवर ने कार में जा रहे तीनों युवको का रास्ता रोककर उनकी जमकर कुटाई कर दी। घटना के वक्त मौके पर डॉयल 112 की गाड़ी पहुंच गयी, 112 में मौजूद एक जवान मारपीट कर रहे लोगो को रूकवाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसी ने पुलिस को देखकर भी रूकना मुनासिब नही समझा और खाकी के सामने ही युवको को कार से घसीटते हुए जमकर पिटाई कर दी गयी। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।
कटघोरा एसडीओंपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि कल रात करीब साढे ग्यारह बजें की घटना है, सड़क पर मारपीट की घटना को देख डायल 112 के जवान ने बीच बचाव करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस के सामने ही युवको की लाठी-डंडे से पिटाई, ढाबा के सामने धूल उड़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद…….जमकर मारपीट में बदला