बेटे पर चाकू से हमला करने वाले कलयुगी बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर-पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक बाप ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर मरा हुआ समझकर घऱ से अपना सामान लेकर घर मे रखी स्कूटी गाड़ी से फरार हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस ने आरोपी बाप को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास मुरुम खदान निवासी नीलोफर अशरफी जावेद अशरफी ने थाना आकर बताया कि अमजद अली पिता हैदर अली 44 वर्ष ने अपने बेटे सज्जाद अली को घर से बाहर निकालने को लेकर विवाद कर रहा था और इसी बात पर विवाद गहरा गया और बाप ने अपने बेटे पर चाकू से वार कर मरा हुआ समझ कर फरार हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायल बेटे को उपचार के लिए महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना कल रात की हैं।
परिजनों के समक्ष पूरी घटना को अंजाम दिया।बहन, दामाद घटना के समय उपस्थित थे। घऱ से बेटे को बाहर निकालने को आमादा था।सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया,और घायल का बयान अस्पताल जाकर लिया।पुलिस ने तत्काल आरोपी का मोबाइल लोकेशन निकला तथा आरोपी को शराब दुकान के पास से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया ।