बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने ली अपराध समीक्षा बैठक

आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने ली अपराध समीक्षा बैठक

*समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग एवं लंबित प्रकरणों के अविलंब निकाल हेतु दिया गया निर्देश*

*क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का वातावरण बनाए रखने हेतु थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार पैदल पेट्रोलिंग करने पर दिया गया जोर*

*आज दिनांक 13.10.2021 को प्रातः 11.00 बजे से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक  आई.के.एलिसेला द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी, थाना/चौकी प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठक लिया गया।* बैठक में विस्तार से अपराधों, कानून व्यवस्था एवं गुंडे बदमाशों की स्थिति की समीक्षा की गई। जिले में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले लोगों पर कडी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इस दौरान क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर, उन पर कडी कानूनी कार्यवाही करते हुए, अवैध कार्यों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में VIP सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायत एवं एफएसएल संबंधी मामलों का का तत्काल निकाल करने, सभी एसडीओपी को मर्ग डायरी मे उचित कार्यवाही कर फाईल करने हेतु समयसीमा निर्धारित करने, महिला, नाबालिक बालक-बालिका संबंधी मामलों में अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष रूप से हिदायत देते हुए कहा गया कि वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का वातावरण बनाए रखने हेतु आमजन के मध्य पुलिस की उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इस त्योहारी सीजन में भीड़ भरे स्थानों, हाट बाजार, दुर्गा पंडालों एवं समस्त धार्मिक स्थलों में *संबंधित एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारी स्वयं उपस्थित रहकर पर्याप्त पुलिस बल के सांथ पैदल पेट्रोलिंग करे।*

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीताम्बर पटेल, एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, उपनिरी टी.एन.यादव एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।