थाना सिमगा पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात के चोरो को महज 5 घंटे में ही किया गिरफ्तार* *चोरो के पास से दो लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व एक हजार रूपयें नगद किया बरामद एवं 03 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे*

आलोक मिश्रा

*थाना सिमगा पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात के चोरो को महज 5 घंटे में ही किया गिरफ्तार*

*चोरो के पास से दो लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व एक हजार रूपयें नगद किया बरामद एवं 03 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे*

पुलिस अधीक्षक  इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल द्वारा क्षेत्र में हो रहे चोरी  पर अंकुश लगाने निर्देश देने पर थाना प्रभारी नरेश चौहान के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो, आरक्षक धर्मेंद्र यादव केशव भट्ट, अजय साहू, महिला आरक्षक सोनम भट्ट के द्वारा थाना सिमगा के अपराध क्र. 471/2021 धारा 457, 380,34 भादवि के प्रार्थी गुलशन डेहरे पिता हरिप्रसाद डहरे उम्र 25 वर्ष साकिन अकलतरा ने दिनांक 11.10.2021को करीब सुबह 11ंं.00 बजे थाना सिमगा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.10.2021 को शाम करीब 5:00 बजे मैं एवं मेरे परिवार घर में ताला लगा कर ग्राम हरिनभट्ठा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। आज दिनांक 11.10 . 2021 को सुबह 9 बजे वापस अकलतरा आए और घर का दरवाजा खोल कर अंदर गए। तब देखे की पुराने कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे के अंदर पेटी के अंदर रखे सामान बिखरा मिला तब ज्ञात हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर छप्पर के टीना को हटाकर घर में घुसकर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात चांदी के करधन वजनी करीबन 01 किलोग्राम लक्छा चांदी का वजनी करीब 50 तोला ऐठी चांदी का करीबन 30 तोला चांदी का पैरी वजनी करीब 40 तोला चांदी का चयन वजनी 17 तोला व सोने का झुमका जोड़ी वजनी 1 तोला  सोने का मंगलसूत्र वजनी एक तोला सोने का नथनी 1 नग सोने का एक  जोड़ी झुमका वजनी 2 तोला एवं नगदी रकम ₹98000 को चोरी कर ले गए हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉग स्कॉट को लेकर घटनास्थल में जाकर जांच पड़ताल किया। सुराग मिलने पर *ग्राम माढर निवासी धन सिंह रात्रै पिता बोधीराम रात्रै उम्र 46 वर्ष* से पुछताछ किया गया। जिससे उसके पास से एक नग चांदी का करधन एक जोड़ी सोने जैसे धातु का झुमका एक सोने का लाकेट, *गिरधारी रात्रै पिता धनसिंह रात्रै उम्र 26 वर्ष* के पास से चांदी के एक जोड़ी पैरी व ऐठी व *शैलेन्द्र डहरे पिता गणेशराम डहरे उम्र 32 वर्ष* के पास से सात नग सोने का लाकेट सात नग सोने का गेहूं दाना एक हजार रूपये नगदी, एक जोड़ी चांदी के लच्छा एक चांदी का चैन बरामद किया है । वहीं दिनांक 19.09.2021 के मुसवाडीह के संदीप गैडंरे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपनी मोटर साइकिल से मैने अपनी भाभी को गृधंमुनी नाम साहेब हास्पिटल दामाखेड़ा ईलाज कराने ले गया था जंहा से किसी अज्ञात चोर ने मेरी मोटरसाइकिल होण्डा साईन सी जी 04  सी टी 7532 को चुराकर ले गया कि रिपोर्ट पर मामले को विवेचना में लिया था । पकड़े गए सोने चांदी के चोरों से पूछताछ करने पर धनसिंह रात्रै ने कबूल किया कि मैनै ही मोटर साइकिल चोरी किया हूँ । गिरफ्तार तीनों आरोपियों को धारा 457,380 भादवि के अपराध घटित करने पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । जंहा से आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।