बलौदाबाजार कोठारी परिक्षेत्र के अंतर्गत ताल दादर और कोठारी में बीती रात से 2 हाथियो ने जमकर उत्पात मचाते हुए किसानों के धान की फसलों को रौंद दिया ।

आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार कोठारी परिक्षेत्र के अंतर्गत ताल दादर और कोठारी में बीती रात से 2 हाथियो ने जमकर उत्पात मचाते हुए किसानों के धान की फसलों को रौंद दिया ।वन विभाग द्वारा अभी तक हाथियो को खदेड़ने का कोई प्रयास नजर नही आ रहा है ।जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
किसानों ने बताया कि हाथियो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ताल दादर और कोठारी के बीच रहने वाले किसानों की धन की फसलों को ये हाथी काफी नुकसान पहुंचा रहे है ।धन की फसल अब पकने की तैयारी में है और कुछ दिनों बाद फसल काटने की स्थिति में आ जायेगी । इस बजह से किसान बेहद चिंतित नजर आ रहे है और पेड़ो के ऊपर मचान बना कर झुंडों में फसल की रखवाली कर रहे है जिससे रात में किसानों की जान का भी खतरा बना हुआ है ।पूर्व के मामलों में भी वन विभाग द्वारा किसानों को मुआवजा नही दिया गया और इस बार फिर एक बार वही स्थिति खड़ी नजर आ रही है ।एक ओर किसानों को अपनी जमा पूंजी खर्च करके फसल की पैदावार तैयार की गई और उसे बचाने अपनी जान दाँव पर लगा कर रखवाली कर रहे तो दूसरी ओर वन विभाग द्वारा हाथियो को खदेड़ने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई जा रही है।