मंत्री शिव डहरिया ने सराईपाली को दी 33 करोड़ के कार्यों की सौगात, देर से पहुंचे मंत्री लोगों को करना पड़ा घंटों इंतजार तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में दिखी गुटबाजी

आलोक मिश्रा

मंत्री शिव डहरिया ने सराईपाली को दी 33 करोड़ के कार्यों की सौगात, देर से पहुंचे मंत्री लोगों को करना पड़ा घंटों इंतजार तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में दिखी गुटबाजी

नगरीय प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ शिव कुमार डहरिया का आगमन आज सरायपाली नगर के सर्व समाज मंगल भवन में हुआ जिसमें उन्होंने लगभग 33 करोड की राशि के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जिसमें प्रमुख रुप से जल आवर्धन योजना कार्य 27 करोड़ 28 लाख का भूमि पूजन, डेढ़ करोड़ की लागत से बने सर्व समाज मंगल भवन उद्घाटन, 50 लाख की लागत से बने आश्रय स्थल (रैन बसेरा का) उद्घाटन 19 लाख की लागत से गौठान निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, तालाब सौन्दर्यकरण के लिए एक करोड़ 24 लाख भूमिपूजन, विभिन्न वार्ड में सीसी रोड, बाउंड्रीवाल एवं नाली निर्माण के लिए एक करोड़ 43 लाख का भूमिपूजन व सतनाम मंगल भवन निर्माण के लिए लागत 20 लाख का भूमिपूजन किया गया मंत्री डॉ डहरिया का सराईपाली आगमन का तय समय प्रोटोकॉल के अनुसार दोपहर 12 बजे का था जिसके कारण दूरस्थ ग्रामीण अंचल से लोग मंत्री के कार्यक्रम में 11 बजे से ही पहुंच गए थे परंतु मंत्री जी का आगमन लगभग शाम को पांच बजे हुआ और मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा तो वहीं अपने चहेते मंत्री शिव डहरिया के स्वागत में गुटबाजी देखने को मिली तो कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई तथा बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखा आने वाले समय में सत्ता और संगठन में आपसी खींचतान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है