अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है

आलोक मिश्रा

त्योहारों के चलते जिले में पुलिस ने बढ़ाई अपनी सक्रियता “अपराधी छुपे बिलों में पुलिस मौके की तलाश में”

नवरात्रि के अष्टमी नवमी देवी दर्शन के लिए भारी भीड़ और दशहरा उत्सव मैं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलोदा बाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेना ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है की दशहरा के समय जिले में किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ना हो इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में आवश्यक बल के साथ गश्त करेंगे और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के तमाम थाना प्रभारियों को दिया गया है ।जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में स्थित दुर्गा पंडालों, देवी मंदिरों, भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारी के नेतृत्व में लगातार पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था संपादित किया जा रहा है।बलौदाबाजार शहर के मुख्य मार्केट एरिया, दुर्गा पंडालों एवं शहर के भीड़-भाड़ वाले प्रमुख मार्गो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है ।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गश्त करती पुलिस की टीम वही बलोदा बाजार सिटी कोतवाली स्टाफ को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल ने बलौदा बाजार में की पेट्रोलिंग देखे फोटो