लवन पुलिस ने शुरू की अपराधियो पर कार्यवाही बेखौफ अपराध करनेवालो को उनके बिल से निकाल कर कर रही कार्यवाही जिसपर आज लवन चौकी के नए प्रभारी  बी के सोम और उनकी टीम ने की कार्यवाही।

आलोक मिश्रा 

एक्शन मूड में लवन पुलिस 

लवन पुलिस ने शुरू की अपराधियो पर कार्यवाही बेखौफ अपराध करनेवालो को उनके बिल से निकाल कर कर रही कार्यवाही जिसपर आज लवन चौकी के नए प्रभारी  बी के सोम और उनकी टीम ने की कार्यवाही।

. 3 सटोरियों को नगद रकम डॉट पेन सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार कुल जब्ती रकम ₹5000
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा शराब की अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा निर्देश एवं आदेश के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1.दिलेश्वर साहू पिता सुरेश साहू 2. विमल कुमार पाठक पिता अशोक पाठक तथा 3.राहुल साहू पिता देवीलाल साहू साकिनान लवन को सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन तथा नगदी रकम के साथ धर दबोचा गया तीनों आरोपी से कुल ₹5000 नगदी जप्त.कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

पुलिस की इस कार्यवाही से लवन क्षेत्र में अपराध करने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है वही आपस मे दबी जबान से कह रहे कि पिछले एक साल से सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा था फिर अचानक पुलिस को क्या हो गया ।